70 साल पुराने दो स्कूलों पर चली जेसीबी

2019-08-17 57

इंदौर. नगर निगम द्वारा नृसिंह बाजार रोड पर शनिवार को दो स्कूल ढहाए गए। स्कूल के शिक्षकों के विरोध के बावजूद निगम टीम ने महज पांच मिनट में 70 साल पुराने दोनों स्कूलों काे गिरा दिया। नगर निगम द्वारा जयरामपुर काॅलोनी से लेकर गौराकुंड चौराहे तक 60 फीट सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसी को लेकर निगम ने बाधक निर्माण हटाना शुरू किए हैं। निगम ने नोटिस के जरिए भवन मालिकों को खुद ही निर्माण हटाने को कहा था, जिस पर कुछ लोगों ने निर्माण हटाना शुरू कर दिया था। यह सड़क लगभग 1200 मीटर लंबी है, जिसे 12 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ा किया जाना है। 

Videos similaires